मध्य प्रदेश:- बता दें सीएम और दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल की शपथ के 7 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक मोहन कैबिनेट का विस्तार नहीं हो सका है. सूत्रों की माने तो आज शाम मोहन कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा सत्र का तीसरा दिन है. दिमनी से विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को निर्विरोध विधानसभा स्पीकर चुना गया हैं. वहीं कांग्रेस ने विधानसभा पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाने के मामले में हंगामा कर दिया और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ ही तमाम कांग्रेसी विधायक विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए.
शिवराज ने की नए विधानसभा अध्यक्ष तोमर की तारीफ
शिवराज सिंह चौहान ने माननीय विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की तारीफ की है, वह विराट व्यक्तित्व के धनी हैं, उनके पास सुदीर्घ राजनैतिक अनुभव की पूंजी है. चाहे पक्ष हो या विपक्ष, सदैव उनकी कार्यशैली से प्रभावित रहा है. स्वर्गीय श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की तरह मध्यप्रदेश के संदर्भ में वह अजातशत्रु हैं.
कांग्रेस विधायक धरने पर बैठे, नारेबाजी
विधानसीाा से पंडित जवाहर लाल नहेरू की तस्वीर हटाने को लेकर अब कांग्रेस एक्टिव हो गई है. कांग्रेस विधायक नेहरू, की फोटो लेकर गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठे हैं. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ कई कांग्रेस विधायक नारेबाजी कर रहे हैं.
विधानसभा अध्यक्ष चुने गए तोमर
बीजेपी विधायक और पूर्व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को आज सर्वसम्मति से मध्यप्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है.