नई दिल्ली। राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते-साधते बिगड़े अधीर रंजन चौधरी के बोल, कहा: ‘राम मंदिर अगले साल मतदान से ठीक पहले बाजार को गर्म करने की एक व्यवस्था है। अब राम एक वोट प्रोडक्ट हैं, एक चुनावी प्रोडक्ट हैं।
राम पूजा के लिए नहीं हैं, राम अब भाजपा पार्टी का चुनावी उत्पाद हैं। राम को इस तरह चुनाव में इस्तेमाल करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। राम का नाम वोट के लिए है। राम के नाम पर दंगे होंगे, राम के नाम पर बंटवारा होगा।’