नई दिल्ली: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की वनडे सीरीज़ खेल रही. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ को पारी और 141 रनों से रौंद दिया. टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट मैच जीतकर काफी खुश थी. लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई हैं. इस खबर से क्रिकेट के गलियारों में मातम पसर गया है. दरअसल एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कार्तिक का निधन हो गया है.
कार्तिक जयराम केरल क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी थे. उन्होंने केरल के लिए साल 1981 से 1983 तक कप्तानी का ज़िम्मा संभाला है. जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार के दिन कार्तिक जयराम का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है. उनके दुनिया से चले जाने के बाद केरल क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई को गहरा झटका लगा है. वहीं उनके निधन की खबर के बाद बीसीसीआई भी शोक में है.
कार्तिक जयराम ने केरल के लिए 46 रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए 2358 रन बनाए हैं. इसके अलावा वह दिलीप ट्रॉफी में साउथ ज़ोन की कप्तानी भी संभाल चुके हैं. इसके अलावा वह संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई की ओर से जूनियर लेवल पर नेशनल सिलेक्टर्स के तौर पर भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा वह केरल क्रिकेट एसोसिएशन के लिए भी चीफ सिलेक्टर्स की भूमिका निभा चुके हैं.