चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने 22 दिसंबर को भारतीय बाजार में ऐसा स्मार्टफोन उतारा है, जिसे देख ग्राहक इसकी तरफ खींचे चले आयेंगे. इस धांसू स्मार्टफोन का नाम ‘पोको M6 5G’ स्मार्टफोन है. बता दें कि इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ-साथ 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है.आपकों बता दें कि इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरिएंट 128GB और 256GB के साथ लॉन्च किया गया है. वहीं, फोन तीन रैम ऑप्शन – 4GB, 6GB और 8GB के साथ उपलब्ध है. कीमत के मामले में इस पोको M6 5G की शुरुआती 9,499 रुपए तय की गई है. ग्राहक कल यानी 26 दिसंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से फोन को खरीद सकते हैं.पावर बैकअप के लिए फोन में 5000 की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इतना ही नहीं बल्कि कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, FM रेडियो और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है.