नई दिल्ली:- Realme ने कई सारे शानदार फीचर्स जैसे 120Hz की डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी, शानदार दो कैमरे आदि के साथ रियलमी 10 Pro को बनाया है।
Realme के इस फोन में 108MP+2MP के दो कैमरा हैं, 6.75 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, एंड्रॉयड 13 ओएस का सपोर्ट, 5000mAh की बैटरी और 6GB और 8GB की रैम Nकैपेसिटी प्रदान की जाती हैं।
Realme 10 Pro की सभी विशेषताओं, कीमत और छूट के बारे में इन्फॉर्मेशन इस लेख में पूरी जानकारी दी जाएगी। इस लेख में इस फोन को खरीदने से पहले इसकी जानकारी दी गई है।
Display – Realme 10 Pro का 6.75 इंच IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन, 1080 × 2400 पिक्सल्स का स्क्रीन रिजॉल्यूशन और 120 Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट इस फोन को और भी मस्त फीचर वाला बनाता है।
Camera – इस फोन में 108MP और 2MP के दो क्वालिटी कैमरे हैं। 16MP का सेल्फी कैमरा आपकी ब्यूटीफुल सेल्फी लेने के लिए दिया गया है।
Processor – इस Realme 10 Pro Phone में Android 13 का ओएस और Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट के साथ Octa Core प्रोसेसर आता है।
RAM And ROM – Realme 10 Pro स्मार्टफोन में 128 जीबी की रोम कैपेसिटी और 6 जीबी या 8 जीबी की रैम का विकल्प दिया गया है।
Battery – फोन की बैटरी 5000mAh की आती है, जो 1% से 50% तक 33 वाट से 29 मिनट में चार्ज होती है।