रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा की तैयारियों में जुट गई है। इस साल आयोजित होने वाले वार्षिक परीक्षा के लिए आज 15 दिसंबर से परीक्षा फॉर्म परीक्षा भरे जाएंगे। इस संबंध में रविशंकर विश्वविद्यालय ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक परीक्षार्थी 15 दिसंबर 2023 से 5 जनवरी 2024 तक पर फॉर्म भर सकेंगे। 6 से 13 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरा जाएगा। बता दें कि नियमित परीक्षार्थियों के लिए 70 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है। नियमित, महाविद्यालयीन, भूतपूर्व छात्र परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे।