इंसान ने आज विज्ञान के क्षेत्र में बहुत तरक्की कर ली है. एक समय था जब लोग आसमान को जमीन से सिर्फ देख पाते थे, लेकिन अब अंतरिक्ष में भी जाना संभव हो गया है. यहां तक कि जिस चांद को हम रात में निहारते रहते हैं, वहां तक भी इंसान पहुंच चुका है, लेकिन इतनी तरक्की के बावजूद अभी बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जिनके रहस्य को इंसान समझ नहीं पाया है. उन्हीं रहस्यों में से एक है टाइम ट्रेवल यानी समय यात्रा. टाइम ट्रेवल सच में हो सकता है या नहीं, इसके रहस्य को आजतक वैज्ञानिक सुलझा नहीं पाए हैं. हालांकि दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं, जो टाइम ट्रेवल करने का दावा करते हैं और खुद को टाइम ट्रेवलर बताते हैं.
ऐसा ही एक शख्स आजकल काफी चर्चा में है.दरअसल, खुद को टाइम ट्रेवलर बताने वाले एक शख्स ने दावा किया है कि वो 780 साल बाद यानी 2804 की दुनिया कैसी होगी, ये देख चुका है. उसने सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे-ऐसे अजीबोगरीब दावे किए हैं कि जानकर लोग दंग रह गए हैं. उसने इस साल घटने वाली कुछ भयानक घटनाओं का खुलासा किया है और दावा किया है कि ये साल लोगों के लिए बहुत ही भयानक गुजरने वाला है
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने अपने असली नाम का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उसने अपना नाम ‘वन सिराला’ बताया है. उसने सोशल मीडिया पर @infinitytimetraveller नाम से अकाउंट बनाया है और उसी के जरिए टाइम ट्रेवल को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं.‘टाइम ट्रेवलर’ ने किए 4 अजीबोगरीब दावेरिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्वघोषित टाइम ट्रेवलर ने दावा किया है कि इस साल 30 मई को एक खतरनाक बारिश होगी, जिसका नाम ‘वेनम रेन’ होगा. इस बारिश की वजह से लोगों को एक तरह का कैंसर होने का खतरा बढ़ जाएगा.
इसके अलावा उसने ये भी दावा किया है कि 13 सितंबर को एक भयानक तूफान आएगा, जो 9 दिनों तक रहेगा. इसमें 800 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे लैटिन अमेरिका के कई देशों में तबाही मचेगी.‘इस साल फटेगा ये ज्वालामुखी’शख्स ने दावे के मुताबिक, चार अक्टूबर को अमेरिका के येलोस्टोन नेशनल पार्क स्थित ज्वालामुखी फट पड़ेगा और अमेरिका के कई इलाकों को धुएं और राख से ढक देगा. वैसे तो ये ज्वालामुखी हजारों सालों से निष्क्रिय है, लेकिन शख्स ने इसे ‘सुपरवॉल्कैनो’ करार दिया है. वहीं, शख्स ने 25 दिसंबर को लेकर भी एक दावा किया है, जिसमें उसने कहा है कि इस दिन एक विशालकाय उल्कापिंड धरती से टकराएगा और फ्रांस, स्पेन, जर्मनी और इटली के कई इलाकों को तबाह कर देगा.