आईआरएफसी इंडियन रेलवे और निवेशकों के लिए नोट छापने की मशीन से कम नहीं है. इसने पिछले साल निवेशकों को 250 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया था. वहीं दो हफ्तों में कंपनी निवेशकों को 40 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है. बीते 7 कारोबारी दिनों की बात करें तो निवेशकों को करीब 47 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है. एक दिन पहले भी कंपनी के शेयर ने 19 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया था.बात मंगलवार की करें तो कंपनी का शेयर दो घंटे में करीब 13 फीसदी की तेजी देखने को मिली. कंपनी को दो घंटे में 21,649.15 करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है.
अगर किसी निवेशक के पास कंपनी के एक हजार शेयर हैं तो दो घंटे में 16,580 रुपए का फायदा हो चुका है. आदए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में कंपनी के आंकड़े किस तरह के देखने को मिल रहे हैं.आईआरएफसी के शेयरों में इजाफामंगलवार को कंपनी के शेयरों में लगातार 6वें दिन तेजी देखने को मिली. आज कंपनी का शेयर शुरुआती दो घंटे में करीब 13 फीसदी तक उछल गया. जिसकी वजह से कंपनी के शेयर 146.69 रुपए के साथ 52 हफ्तों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. आंकड़ों के अनुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर कंपनी का शेयर 8 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 140.84 रुपए पर कारोबार कर रहा है.
जानकारों की मानें तो कंपनी का शेयर 160 रुपए के पार जा सकता है. एक दिन पहले कंपनी के शेयर में करीब 19 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी.दो घंटे में कंपनी को 21,649.15 करोड़ रुपए का फायदापहले बात कंपनी की करें तो दो घंटे में कंपनी का शेयर करीब 13 फीसदी के साथ 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया था. इस दो घंटे में कंपनी के मार्केट कैप में 21,649.15 करोड़ रुपए करोड़ रुपए का फायदा हुआ.
एक दिन पहले कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 1,69,889.72 करोड़ रुपए था. जो सिर्फ दो घंटे यानी 11 बजकर 15 मिनट पर 1,91,538.88 करोड़ रुपए करोड़ रुपए पर पहुंच गया. दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर कंपनी का मार्केट कैप 1,83,651.71 करोड़ रुपए पर है.निवेशकों ने 1000 शेयरों पर कमाए 16,580 रुपएवहीं बात कंपनी के रिटेल निवेशकों की करें तो उन्होंने भी दो घंटे में 16,580 रुपए का मोटा प्रॉफिट कमाया है. इसे बीएसई के आंकड़ों से समझने की कोशिश करते हैं. मान लीजिए आपका नाम निशांत शर्मा है और आपके आईआरएफसी के 1000 शेयर हैं.