रायपुर:- 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी और 3200 रुपए देने का वादा करने के बाद अब कर्जमाफी का वादा किया गया है। जी हां खुद सीएम भूपेश बघेल ने इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार आते ही पूर्व की तरह इस बार भी हम किसानों का कर्ज माफी करेंगे।
पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने सरकार बनते ही भूपेश सरकार ने किसानों को कर्ज माफ किया था। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने किसानों को पहले ही ये दावा किया है कि इस सीजन से उनकी सरकार 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करेगी।