कटनी। देश और विदेश में अपनी कथाओं को लेकर चर्चाओं पर रहने वाले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर चर्चाओं पर आ गए हैं। इस बार वंशकार समाज ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ने एक कथा के दौरान वंशकार समाज के ऊपर टिप्पणी की थी। जिसमें कटनी में वंशकार समाज ने बागेश्वर धाम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वंशकार समाज ने कटनी के कलेक्टर अवि प्रसाद को राष्ट्रपति महामहिम के नाम पर ज्ञापन सौंपा है।
जिस पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की हैं इसके साथ ही माफी मांगने की बात कही है। धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप है कि उन्होंने 2 सितंबर को राजस्थान के सीकर जिले में कथा के दौरान वंशकार समाज के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसके विरोध में वंशकार समाज के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर चक्काजाम कर दिया ओर खूब नारेबाजी की।