आईपीएल 2024 के ऑक्शन में अब कुछ घंटों का ही वक़्त बाकी रह गया है. ऑक्शन 19 दिसंबर, मंगलवार यानी कल दुबई की सरज़मीं पर होगा. ये आईपीएल इतिहास का पहला ऐसा ऑक्शन होगा, जिसमें महिला ऑक्शनर खिलाड़ियों की बोली लगाएंगी. आईपीएल 2024 की नीलामी महिला ऑक्शनर मल्लिका सागर करेंगी, जिन्होंने हाल ही में वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए भी ऑक्शनर की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा ये पहला ऐसा ऑक्शन होगा, जो इंडिया के बाहर होगा. कौन हैं ऑक्शनर मल्लिका सागर?हाल ही में गुज़रे वीमेंस प्रीमियर लीग में बोली लगा चुकीं और आईपीएल में पहली बार ऑक्शनर बनने वाली मल्लिका सागर मुंबई की रहने वाली हैं, जो एक ऑर्ट कलेक्टर हैं.
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल में मल्लिका सागर भले ही पहली बार ऑक्शनर के रूप में दिखाई देंगी, लेकिन वो इससे पहले प्रो कबड्डी लीग में ऑक्शनर के रूप में दिख चुकी हैं. इसके अलावा वो ऑर्ट की दुनिया में कई बार ऑक्शनर बन चुकी हैं. आईपीएल के इतिहास की होंगी तीसरी ऑक्शनर बता दें कि मल्लिका सागर आईपीएल की तीसरी ऑक्शनर होंगी. आईपीएल की शुरुआत यानी 2008 से लेकर 2018 तक गुज़रे 10 सालों में आईपीएल ऑक्शन रिचर्ड मैडली ने करवाया है. इसके बाद यानी 2018 के बाद ह्यूज एडमीड्स आईपीएल के ऑक्शनर रहे. लेकिन अब, आईपीएल 2024 के होने वाले मिनी ऑक्शन की ऑक्शनर मल्लिका सागर होंगी.
333 खिलड़ियों की लगेगी बोलीआईपीएल 2024 के लिए कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिसमें 214 भारतीय, 119 विदेशी और 2 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी होंगे. कुल खिलाड़ियों में कैप्ड खिलाड़ी 116, अनकैप्ड 215 और एसोसिएट देश के 2 प्लेयर्स मौजूद हैं. हालांकि सभी 10 टीमों के पास कुल 77 स्लॉट्स ही खाली हैं. ऐसे में 333 खिलाड़ियों में सिर्फ 77 खिलाड़ियों की किस्मत ही चमकेगी. 77 स्लॉट्स में 30 स्लॉट्स विदेश खिलाड़ियों के हैं. कुल खिलाड़ियों में 23 ऐसे प्लेयर्स हैं, जिनका बेस प्राइज़ 2 करोड़ रुपये है. इसके अलावा 13 ऐसे प्लेयर्स हैं, जिनका बेस प्राइज़ 1.5 करोड़ रुपये है.