नोएडा। जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि उनके घर से सोने-चांदी के जेवरात और काफी मात्रा में कैश चोरी हो गया है। पीड़ित ने बताया कि यह महिला ने उनको प्रेम-जाल में फसाया और अब जान से मारने की धमकी दे रही है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपियों पर एक्शन लिया जाएगा
कैसे शुरू हुई घटना
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ.रविंद्र कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक ट्विंकल भारती, हरेंद्र भाटी, विजेंद्र और मदन ने घर से सोने-चांदी के आभूषण और करीब डेढ़ लाख रुपए चोरी कर लिए है।
ट्विंकल ने उनके अकाउंट से अपनी बहन के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर दिया। जब उन्होंने मना किया तो अपने साथी बिजेंद्र भाटी और मदन से धमकाने लगवाई। पीड़ित का आरोप है कि बाद में सच्चाई का पता चलने पर ट्विंकल, हरिंदर, बिजेंदर और मदन ने उनको अपने जाल में फंसा लिया