रायपुर : राजधानी के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के पीछे लूटपाट के वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गुढ़ियारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए मोबाइल फोन, पर्स व नकदी रकम जब्त किया है। वहीं मामले में शामिल एक आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है।
बता दें कि प्रार्थी अशोक कुमार बंजारे रेलवे स्टेशन में मुख्य लोको पायलेट है। वह गुढ़ियारी थाना में शिकायत किया कि वह अपने सहयोगी लोको पायलेट ललित कुमार साहू जो ड्यूटी के लिये रायपुर रेल्वे स्टेशन लॉबी गया था। तभी वह रायपुर रेलवे स्टेशन लॉबी से प्लेटफॉर्म नं. 6 के पीछे पेशाब करने गया था।
वापस आने के दौरान आरोपी झम्मन साहू, रेशम गरूड़ एवं उनके अन्य साथियों द्वारा ललित कुमार साहू के साथ अश्लील गाली-गलौच करते हुए उससे हाथ मुक्का से मारपीट कर ललित कुमार साहू के पास रखे मोबाईल फोन, पर्स तथा नगदी रकम को लूट कर फरार हो गये। जिससे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर पतासाजी कर रही थी।
तभी पुलिस ने आरोपी झम्मन साहू 21 वर्ष, रेशम गरूड़ 20 वर्ष तथा किशन महानंद 21 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए सामान को जब्त किया है। वहीं मामले में शामिल आरोपी निखिल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।