जामताड़ा। झारखंड में जामताड़ा जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
नगर थाना के थाना प्रभारी संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात सूचना मिली कि कार से साइबर अपराधी कहीं जा रहे हैं। बुधूडीह पुलिया के समीप पुलिस ने कार पर सवार तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य अंधेरा का लाभ उठाकर फरार हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से तीन मोबाइल फोन, 08 सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र निवासी अंकित कुमार दास, प्रकाश कुमार दास और मसूद अंसारी के रूप में की गयी है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
#America #Assam #BhupshBaghel #Bilashpur #Chhattisgarh #Chhattisgarhpolice #CMBhupeshBaghel #Coin #community #coronainfected #covid #covid19 #COVID19VACCINE #diesel #Health #Healthcarefacilities #HealthMinistry #Help #Humanity #india #Jagdalpur #Jagdalpurdistrict #Lockdown #Narendra Modi #patients #petrol #Police #PrimeMinister #Raigarh #Vaccination arrested Covidrecovery Jamtara Three cyber criminals