Raipur : प्रदेश के CM भूपेश बघेल के जन्मदिन के उपललक्ष्य में नारायणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से राजधानी रायपुर के नगर पालिक निगम के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में रायपुर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर द्वारा दिनांक 21, 22 एवं 23 अगस्त 2022 को सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक तीन दिवसीय विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उक्त तीन दिवसीय विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में देश एवं प्रदेश के प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सकगण नागरिकों की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के निदान हेतु उपस्थित रहेंगे। महापौर एजाज ढेबर ने समस्त राजधानीवासियों से अधिक से अधिक संख्या में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाकर शिविर का अधिकतम वांछित लाभ उठाने का विनम्र आव्हान किया है।