विनोद गुप्ता
बलरामपुर, 3 दिसंबर। जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव के मार्गदर्शन में पुराना जिला पंचायत सभा कक्ष में जिले के नव निर्वाचित सरपंचों का आवासीय आधारभूत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था।
उक्त प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने नव निर्वाचित सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्ण ऊर्जा से कार्य करें, जिससे क्षेत्र के लोगों को शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त की राशि का शासन के नियमानुसार सदुपयोग करें तथा विभिन्न प्रकार के विकासात्मक कार्य कराएं।
श्रीमती यादव ने शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक से जरूरतमंदों तक पहुंचाने को कहा तथा अलग-अलग विषयों पर दिए गए प्रशिक्षण के संबंध में सरपंचों से सीधा संवाद करते हुए पंचायती राज अधिनियम की विभिन्न धाराओं की जानकारी दी। तत्पश्चात प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए सरपंचों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
इस दौरान उपसंचालक पंचायत चंद्रमा यादव, संकाय सदस्य डॉ. जयप्रकाश गुप्ता एवं जयकुमार तथा जिला पंचायत के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।
#America #Assam #BhupshBaghel #Bilashpur #Chhattisgarh #Chhattisgarhpolice #CMBhupeshBaghel #Coin #community #coronainfected #covid #covid19 #COVID19VACCINE #diesel #Health #Healthcarefacilities #HealthMinistry #Help #Humanity #india #Jagdalpur #Jagdalpurdistrict #Lockdown #Narendra Modi #patients #petrol #Police #PrimeMinister #Raigarh #Vaccination Completed Covidrecovery newly elected sarpanches Three-day training camp