अमृतसर। जहाजगढ़ क्षेत्र में शनिवार को देर रात गोली चलने की घटना से सनसनी फैल गई। निरंतर ही एक के बाद एक चली गोलियों की आवाज से क्षत्र निवासी दशहत में आ गए। इस गोलीकांड से जहाजगढ़ क्षेत्र में रहने वाला 17 वर्षीय युवक अभी घायल हो गया और उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इस बारे में और जानकारी देते हुए घायल युवक के पिता अमन ने बताया कि उसका बेटा अभी शनिवार की रात 10:15 बजे के लगभग घर से बाहर सैर कर रहा था और वो इस दौरान अपने मोबाईल फोन से किसी से बात कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाते कहा कि उक्त क्षेत्र के रहने वाले युवकों करण, कट्टू व विशाल ने उससे पहले मारपीट की और जब वो अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा तो उसी वक्त ही युवक करण ने पिस्तौल से उस पर 2 गोलियां दाग दी। जिससे एक गोली उसके पैर की एड़ी के नीचे लगी और दूसरी गोली उसके पैर को छूकर निकली। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
पहले उक्त तीनों हमलावरों ने पहले उससे मारपीट शुरू की और फिर जब वो उनसे चुगल से छूटने के लिए भगाने लगा तो करण ने उसे पर दो गोलियां चला दी। जिससे वो घायल हो गया और गोली चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल के पिता ने बताया कि उन्होंने पुलिस को मामले की सारी जानकारी व शिकायत दे दी है।
इस मामले प्रति पुलिस ने घटना स्थल का दौरा करते हुए सारे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। क्या कहना है एसएचओ का : इस मामले के प्रति थाना बी डिविजन के एसएचओ हरसंदीप सिंह ने बताया कि वेखुद रात को ही घटनास्थल पर पंहुचकर सारी जानकारी जुटाकर आए है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच हर एंगल से शुरू कर दी है। घायल का इलाज जारी है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले प्रति काफी कुछ कलियर हो जाएगा।