कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने एक निजी अनाथालय में रहने वाली दो नाबालिग लड़कियों के साथ लंबे समय तक बलात्कार के आरोप में शहर के बाहरी इलाके हरिदेबपुर में अनाथालय के मालिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अनाथालय में रहने वालों को पास के एक सरकारी अनाथालय में स्थानांतरित करने के बाद अनाथालय को सील कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि दो पीड़ितों में से एक ने एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) से संपर्क किया था, जिसका उक्त निजी अनाथालय से कुछ संबंध था, और बताया कि कैसे अनाथालय के मालिक और उसके दो सहयोगियों द्वारा उनका यौन शोषण किया गया था।
इसके बाद एनजीओ के पदाधिकारियों ने पश्चिम बंगाल बाल अधिकार आयोग से संपर्क किया, जिसने पुलिस मुख्यालय को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने अनाथालय पर अचानक छापा मारा और उसके मालिक तथा उसके दो सहयोगियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मामले से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अनाथालय का मालिक अक्सर अपने प्रभावशाली संबंधों का दावा करता था और इलाके में रहने वाले अन्य लोगों के साथ उसके अच्छे संबंध नहीं थे।
अनाथालय के मालिक समेत तीन लोगों ने अनाथालय मे रहने वाली दो नाबालिग से किया बलात्कार, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
Previous Articleदुनियां के सबसे बड़े और सक्सेसफुल रेस्क्यू मिशन पर बेस्ड अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ का दमदार टीज़र हुआ रिलीज ! देखें…
Next Article Searching On Only Fans – OnlyFans Now