महासमुंद । महासमुंद में टीआई और एसआई के तबादले हुए हैं। सरायपाली, महासमुंद, सांकरा के थाना प्रभारी बदले गये हैं। आशीष वासनिक को सरायपाली, इंद्रभूषण सिंह को तुमगांव और विनोद नेताम को सांकरा थाना प्रभारी बनाया गया है। तीन निरीक्षकों के अलावे दो उप निरीक्षकों के भी तबादले हुए हैं।