अमरावती। आंध्र प्रदेश में एक कपल ने अंग दान करने का संकल्प लेकर अपनी शादी के दिन को खास बनाने का फैसला किया है। कपल की इस पहल से प्रभावित होकर उनके करीब 60 रिश्तेदार भी अंगदान फॉर्म भरने के लिए आगे आए हैं। सतीश कुमार और सजीवा रानी 29 दिसंबर को पूर्वी गोदावरी जिले के गांव वेलिवेन्नु में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।युवक अंगदान का संकल्प लेकर शादी के दिन कुछ अच्छा करना चाहते है।
दुल्हन ने भी उनके नक्शेकदम पर चलने का फैसला किया।सतीश ने शादी के कार्ड पर अंग दान को लेकर संदेश छापवाया है, ‘अंग दान करें – जीवन रक्षक बनें’।उनके इस कदम की हर कोई सराहना कर रहा है। वर-वधू दोनों पक्ष के करीब 60 परिजन अंगदान करने के लिए राजी हुए।विशाखापत्तनम स्थित सावित्रीबाई फुले एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन जी. सीतामहलक्ष्मी शादी के दिन अंगदान के फॉर्म प्राप्त करेंगी।सतीश कुमार ने विलिंग टू हेल्प फाउंडेशन के सहयोग से अपनी शादी के दिन अंगदान कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया।