रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘गोधन न्याय योजना’ के तहत हितग्राहियों को राशि का अंतरण करेंगे और समीक्षा बैठक लेंगे। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में शाम 6 बजे से आयोजित है।
मुख्यमंत्री बघेल आज पूर्वान्ह 10 बजे बालोद में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे और कलाकेन्द्र तथा मल्लखंभ अकादमी का उद्घाटन सहित विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। वे इसके पश्चात पूर्वान्ह 11.50 बजे कॉलेज मैदान हेलीपेड बालोद से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.20 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर वापस लौट आएंगे।