बिनोद गुप्ता
सूरजपुर: सूरजपुर जिले के जरही नगर पंचायत शक्ति नगर में नवरात्रों का आज पांचवा दिन शक्ति नगर दुर्गा पंडाल में दिखी श्रद्धालुओं की भीड़ और जगकराता का कार्यक्रम भी है।
जी हां बात करें सूरजपुर जिले का जरही शक्ति नगर दुर्गा पंडाल श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई और लोग बढ़ चढ़कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना में लगे हैं यहां की कमेटी भी बहुत जोरदार तरीके से नवरात्र का पहला दिन एकम से ही पूजा पाठ शुरू हो जाती है और बहुत भव्य तरीके से यहां कमेटी के द्वारा सजाया गया है.
दुर्गा पंडाल कमेटी में के. के. साहू और अन्य कमेटी के लोग व्यवस्था में लगे हैं।