भोपाल:- मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी से बात की. उन्हें अतीत के अंधकार से पर्दा उठाने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही विक्रांत मैसी को मध्यप्रदेश आने का न्यौता दिया. विक्रांत मैसी ने भी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया. राजधानी भोपाल के अशोका लेक व्यू होटल में बुधवार की शाम द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के विशेष शो का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी कैबिनेट के साथ फिल्म देखने पहुंचेंगे. बता दें कि यह फिल्म गुजरात के गोधरा कांड के दौरान साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने की घटना पर आधारित है. इस फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी कर चुके हैं.
मध्यप्रदेश में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं
मुख्यमंत्री ने विक्रांत मैसी को मध्यप्रदेश आने का न्यौता देते हुए कहा “यहां फिल्म निर्माण की पर्याप्त संभावनाएं हैं.” इस पर विक्रांत मैसी ने सीएम से कहा “वो मध्यप्रदेश में अब तक 4 फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं. इनमें से दो फिल्मों की शूटिंग भोपाल में भी हुई है. उन्होंने भविष्य में भी भोपाल में शूट करने का आश्वासन दिया।
मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री ‘द साबरमती रिपोर्ट’
बता दें कि मध्यप्रदेश में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है. मंगलवार को राजधानी भोपाल के एक होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने इसकी घोषणा की. साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी विधायक और सांसदों से भी फिल्म देखने की अपील की है.
साल 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म
‘द साबरमती रिपोर्ट’ में साल 2002 में गुजरात के गोधरा में हुए दंगे की कहानी बताई गई है. पूरी घटना साबरमती एक्सप्रेस में लगाई गई आग पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है. जबकि इसमें मुख्य भूमिका में अभिनेता विक्रांत मैसी हैं. इस फिल्म ने शुरुआत से ही अच्छा व्यापार किया है. शुरुआती 3 दिनों में ही फिल्म ने 8 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया.