नई दिल्ली :- आज का दिन रविवार को चंद्रमा सूर्यदेव की राशि सिंह पर संचार करने वाले हैं और शुक्र ग्रह अपनी मूल त्रिकोण राशि तुला में होने से मालव्य राजयोग प्रभावी भी रहेगा। साथ ही आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है और इस दिन को द्वादशी तिथि का श्राद्ध किया जाएगा। श्राद्ध पक्ष के बारहवें दिन मालव्य राजयोग के साथ साध्य योग और मघा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे कल के दिन का महत्व भी बढ़ गया है।वैदिक ज्योतिष के अनुसार, आज बन रहे शुभ योग का फायदा मिथुन, सिंह, कुंभ समेत अन्य 5 राशियों को मिलने वाला है। इन राशियों को कल व्यापार में खूब लाभ मिलने वाला है और परिवार व बच्चों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और पितरों व सूर्यदेव की विशेष कृपा भी रहने वाली है। आइए जानते हैं आज का दिन किन किन राशियों के लिए लकी रहने वाला है।
आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए लाभदायक रहने वाला है। मिथुन राशि वालों को आज परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा और अपने साथ साथ परिवार के अन्य सदस्यों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं। साथ ही आज घर में श्राद्ध कर्म का आयोजन भी हो सकता है, जिसकी वजह से घर की महिलाएं काफी व्यस्त नजर आएंगी। व्यापारियों को आज रविवार की छुट्टी का फायदा मिलेगा, लंबे समय से रुका हुआ आपका कोई सामान कल अचानक बिकना शुरू हो जाएगा, जिससे आपके लाभ के रास्ते खुलेंगे। वैवाहिक जीवन के रिश्ते में आप प्यार और विश्वास का अनुभव करेंगे और दोनों के बीच आपसी तालमेल भी बेहतर बना रहेगा। घर के जरूरी काम को पूरा करने के लिए आप दोस्तों की मदद ले सकते हैं और शाम के समय मौज मस्ती में समय व्यतीत करना पसंद करेंगे।
मिथुन राशि वालों के लिए रविवार के दिन का उपाय : धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति के लिए रविवार के दिन जल में गुड़ व घी डालकर अर्पित करें और सूर्य चालीसा का पाठ करें।
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है। सिंह राशि वालों की आज सूर्यदेव की कृपा से कई इच्छाएं पूरी होंगी और आपकी लाइफ स्टाइव व वाणी में सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिलेंगे। आज आपके अंदर जोश और उत्साह की कमी नहीं होगी, जिससे आप अपने कार्यों को तो पूरा करेंगे ही साथ ही परिवार की सभी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाएंगे। वैवाहिक जीवन में अगर कोई नोक झोंक चल रही है तो आज बातचीत के माध्यम से खत्म हो जाएगी और रिश्तों में मजबूती आएगी। व्यापार करने वालों को कल अपने क्षेत्र में अच्छा मुनाफा होगा और धन की वजह से अटके कार्य पूरे होंगे। पिताजी की मदद से आज आपको किसी जमीन व प्रॉपर्टी में निवेश करने का मौका मिलेगा, जिससे निकट भविष्य में आपको अच्छा लाभ भी होगा। शाम का समय बच्चों के साथ हंसी मजाक में समय व्यतीत करेंगे, जिसे देखकर सभी घरवाले खुश नजर आएंगे।
सिंह राशि वालों के लिए रविवार के दिन का उपाय : रविवार के दिन बरगद के वृक्ष की जड़ में दूध अर्पित करें और अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराएं
आज का दिन तुला राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है। तुला राशि वालों के जीवन में चल रहीं टेंशन सूर्यदेव की कृपा से धीरे धीरे दूर होती जाएंगी और दोपहर बाद आपको शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। आज आपके घर पर पितरों के लिए श्राद्ध कर्म का आयोजन हो सकता है, जिसमें सभी घरवाले पूरा सहयोग करेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, जिसके समाधान के लिए उन्हें अपने गुरुजनों के आशीर्वाद की आवश्यकता होगी। अगर आपका खुद का बिजनस है तो आज आपको लाभ प्राप्ति के कई मौके मिलेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। रविवार की छुट्टी की वजह से कल आप परिवार को पूरा समय देंगे और उनके साथ जरूरी मुद्दों पर चर्चा भी कर सकते हैं। बच्चों की प्रगति और बढ़ते सम्मान से गर्व महसूस करेंगे और आपकी सेहत में जबरदस्त लाभ भी देखने को मिलेगा।
तुला राशि वालों के लिए रविवार के दिन का उपाय : नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के लिए तांबे के लोटे में जल में चावल, लाल मिर्च के कुछ दाने और लाल रंग के फूल मिलाकर सूर्यदेव अर्पित कर दें।
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन सकारात्मक रहने वाला है। धनु राशि वालों को कल सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलेगा, जहां आपकी कई खास लोगों से मुलाकात भी होगी, जिनकी मदद से निकट भविष्य में आपके कई काम पूरे होंगे। अगर किसी चल-अचल संपत्ति को लेकर कोई विवाद आपको परेशान कर रहा है तो आज किसी वरिष्ठ अधिकारी के सहयोग से सुलझ सकता है, जिससे आप राहत की सांस ले पाएंगे। आज आप अपने ऑनलाइन की खरीद सकते हैं, जिसमें आपको फायदा भी मिलेगा। व्यापारी आज प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देंगे, जिससे आपको मोटा मुनाफा भी होगा। रविवार की छुट्टी की वजह से आज परिवार में बच्चों को शोर शराबा देखने को मिलेगा और किसी खास गेस्ट के आने से नए नए पकावान भी बन सकते हैं। शाम के समय दोस्तों के साथ बातचीत में व्यतीत होगा।
धनु राशि वालों के लिए रविवार के दिन का उपाय : आर्थिक उन्नति के लिए सूर्यदेव को जल में चावल मिलाकर अर्पित करें और सूर्य बीज मंत्र का जप करें।
आज का दिन कुंभ राशि वालों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है। कुंभ राशि वालों को आज घरेलू कार्य पूरा करने का मौका मिलेगा, जिसमें मित्रों और प्रियजनों का सहयोग मिलेगा। लव लाइफ वाले कल किसी डिनर या मूवी देखने जाने का प्लान बना सकते हैं और जररूी मुद्दों पर बातचीत करने का मौका भी मिलेगा। वहीं सिंगल जातकों के लिए आज विवाह का अच्छा प्रस्ताव घर पर आ सकता है, जिसके बारे में सभी घरवाले काफी सोच विचार करेंगे। सूर्यदेव की कृपा से आज आपको अटके धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं और समाज में आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा। अगर आप कोई बिजनस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिए उत्तम बना रहेगा। ससुराल पक्ष में सुधार देखने को मिलेगा और विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। शाम के समय माता पिता से जरूरी सलाह मिलेगी, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।
कुंभ राशि वालों के लिए रविवार के दिन का उपाय : रविवार को तीन झाड़ू खरीदें और अगले दिन ब्रह्ममुहूर्त में किसी पास के मंदिर में रख दें।