नई दिल्ली:– आज का दिन सोमवार है जो भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित होता है। इस दिन अपने आराध्य का ध्यान करते हुए कुछ नया ध्यान आप कर सकते है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 12 राशियों और नौ नक्षत्रों का उल्लेख किया गया है। नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर ही आपका दिन कैसा रहेगा तय होता है। चलिए जानते हैं आज का दिन कैसा रहेगा आपके लिए।
मेष-
साझेदारी में बड़ी योजना शुरू कर सकते हैं, पुराने मित्रों से भेंटवार्ता होगी, आर्थिक मदद मिलेगी, परिश्रम अधिक करना होगा।
वृषभ-
कुछ लोग आपको अंधेरे में रखकर नुकसान पहुंचा सकते हैं, अधिकारियों से मदद मिलेगी, नवीन योजनाओं में संलग्नता रहेगी, मांगलिक कार्यो पर विचार होगा।
मिथुन-
कानूनी मामलों में सावधानी से निर्णय लेने की जरूरत है, गफलतबाजी से बचना चाहिए, मित्र वर्ग मदद करेंगे, व्यर्थ वाद विवाद से बचें।
कर्क-
बने बनाये कार्यो में अचानक व्यवधान आ सकता है, मित्रों का सहयोग रहेगा, दिन के उत्तरार्ध में कष्ट हो सकता है।
सिंह-
आर्थिक कार्यो में सफलता मिलेगी, जोखिम के कार्यो में रूचि रहेगी, व्यापार में उन्नति का योग है, मित्र मिलन होगा।
कन्या-
बीती बातों को याद करके निजी सम्बन्ध में कटुता बढेगी, लाभदायक अवसर मिलेगा, नये कार्य को जहां तक बने टालना हितकर रहेगा।
तुला-
अटका धन मिलने के आसार हैं, सामाजिक प्रतिष्ठा, मान सम्मान मिलेगा, अनावश्यक विवादों को टालें, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
वृश्चिक-
सफलता के लिये कार्यो में गति बढ़ायें, जमीन जायजाद के कार्यो में सफलता मिलेगी, मित्रों का सहयोग रहेगा, अतिथि आगमन का योग है।
धनु-
मित्रों की मदद से बिखरे कार्य समेटने में मदद मिलेगी, कार्यो में सफलता मिलेगी, रूका धन प्राप्त होगा, निजी पुरूषार्थ बढ़ेगा।
मकर-
मित्रों की कहासुनी का मलाल रहेगा, आपकी बुद्धिमानी एवं सूझबूझ से शत्रुवर्ग परास्त होगा, कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, यात्रा एवं लाभ मिलेगा।
कुम्भ-
उच्च अध्ययन पर विचार होगा, धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी, जमीन जायजाद प्रापर्टी आदि के कार्यो में सफलता मिलेगी, सुख शांति में वृद्धि होगी।
मीन-
बुजुर्गो के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेगा, व्यापारिक क्षेत्र में अत्याधिक विश्वास न करें, खरीदी बिकी के कार्य में व्यस्त रहेंगे।
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक सुन्दर, स्वस्थ्य, हष्टपुष्ट एवं चंचल बुद्धिमान एवं परोपकारी होगा, रचनात्मक कार्यो में विशेष निपुण होगा, माता पिता का विशेष भक्त होगा, मित्रों की संख्या सीमित होगी, जन्म स्थान से दूर रहकर उन्नति करेगा।
जानें व्यापार का भविष्य:
वैशाख कृष्ण अष्टमीं को उत्तराषाढ़ नक्षत्र के प्रभाव से पीली, काली, रंग की वस्तुओं का जोरदार उछाल आयेगा, किन्तु आज के बने भाव घटेंगे, सफेद रंग की वस्तुओं का समावेश होगा। व्यापारी वर्ग बाजार का रूख देखकर कार्य करें। भाग्यांक 2694 है।