नई दिल्ली:– नमो भारत ट्रेन के न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद तक के खंड का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को शुभारंभ करेंगे। इसके साथ दिल्ली-एनसीआर के यात्री ‘शाम पांच बजे से राजधानी से मेरठ तक का आरामदायक सफर शुरू कर सकेंगे।
खास बात यह है कि नमो भारत ट्रेन में यात्रियों को आनंद विहार से मेरठ तक का किराया लगभग उतना ही देना होगा, जितना बस में देना होता है। नमो भारत ट्रेन की स्टैंडर्ड क्लास में सफर के लिए आनंद विहार से मेरठ साउथ तक किराया 130 रुपये होगा।
इस बीच तक की यात्रा में 35 मिनट का समय लगेगा, जबकि यहां से दिल्ली-मेरठ हाईवे के रास्ते बस से मेरठ तक जाने में एक घंटे से अधिक समय और 120 रुपये किराया लगता है। आनंद विहार से नमो भारत ट्रेन की प्रीमियम क्लास में मेरठ तक सफर करने के लिए यात्रियों को 195 रुपये खर्च करने होंगे।
सुरक्षा सख्त, बढ़ाई निगरानी
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं। आसपास के खाली प्लॉट, फैक्ट्री में पुलिस बल की ड्यूटी लगा दी गई है। शुक्रवार से नमो भारत स्टेशन पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
सुरक्षा सख्त, बढ़ाई निगरानी
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं। आसपास के खाली प्लॉट, फैक्ट्री में पुलिस बल की ड्यूटी लगा दी गई है। शुक्रवार से नमो भारत स्टेशन पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
निर्धारित रूट पर गश्त बढ़ा दी गई है। खुफिया विभाग भी पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। एसपीजी ने भी डेरा डाल लिया है। स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी भ्रमणशील रहे।
18 सौ पुलिसकर्मी संभालेंगे कमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले शनिवार रात को नमो भारत स्टेशन साहिबाबाद की सुरक्षा की कमान एसपीजी ने संभाल ली। सुरक्षा को लेकर करीब 18 सौ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें डीसीपी, एसीपी, इंस्पेक्टर और उपनिरीक्षक शामिल हैं।
महिलाएं संभालेंगी ट्रेन की कमान
प्रधानमंत्री के साथ पूर्व की तरह ट्रेन में छात्र सफर करेंगे। महिलाएं ट्रेन की कमान संभालेंगे। वहीं, शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दिनभर भ्रमणशील रहे। फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।
लगाई गई रूफ टाप ड्यूटी
पीएम सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा के प्रस्तावित रूटों पर 100 मीटर के दायरे में आने वाले हाईराइज बिल्डिंग, होटल, घर और फुटओवर ब्रिज पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। छतों पर भी ड्यूटियां लगाई गई हैं। कार्यक्रम स्थल के आसपास साहिबाबाद डिपो, फैक्ट्री व खाली प्लाट में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
खुफिया विभाग, अग्निशमन कर्मी, एंबुलेंस, मेडिकल टीम व तैनात है। शनिवार को पुलिस आयुक्त अजय मिश्र, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिष पाटील समेत अन्य विभाग के अधिकारी भ्रमणशील रहे। सुबह यूपी गेट से फ्लीट निकालकर फुलड्रेस रिहर्सल की गई।
छात्रों के साथ पीएम करेंगे सफर
पूर्व कि तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ट्रेन में गाजियाबाद, दिल्ली के स्कूल व कॉलेज के छात्र छात्राएं सफर करेंगे। इनके साथ स्कूल का कुछ स्टाफ भी मौजूद रहेगा। वहीं ट्रेन का संचालन पूर्व की तरह महिला चालक व स्टाफ करेंगे।