रायपुर:- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी है. मतगणना के अब तक जो रुझान आए हैं वो चौकाने वाले हैं. सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस पीछे चल रही है. 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी बढ़त बनाई हुई है. जिसमें भाजपा 54, कांग्रेस 33 और अन्य 3 पर आगे चल रही है. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और अभनपुर से इंद्रकुमार साहू को जीत मिली है. इसकी अधिकृत घोषणा होना बाकि है.
रायपुर जिले के अभनपुर से भाजपा प्रत्याशी इंद्रकुमार साहू 15 हजार मतों से जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू को हराया है. इंद्रकुमार के जीत की अधिकृत घोषणा होना बाकी है. इंद्रकुमार साहू मतगणना केंद्र से जिंदाबाद के नारे के साथ निकले.