नई दिल्ली:– बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। आज शनिवार को खेल का चौथा दिन है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अब तक अच्छी बल्लेबाजी की और 3 विकेट पर 231 रन बना लिए हैं। हालांकि अब भी कीवी टीम 125 रन से आगे है।
सरफराज खान और ऋषभ पंत ने भारतीय टीम को चौथे दिन की सुबह गजब की शुरुआत दिलाई। भारत का स्कोर अब 3 विकेट पर 301 रन हो गया है। न्यूजीलैंड के पास अब सिर्फ 55 रन की लीड है।सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में शतक ठोक डाला है। उन्होंने 110 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की। यह सरफराज के टेस्ट करियर का पहला शतक था। खान ने अपनी पारी में अब तक 13 चौके और 3 छक्के लगाए हैं।
तीन दिन का खेल हुआ समाप्त, भारत 3 विकेट पर 231 रन
सरफराज खान और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी से भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट 231 रन बनाकर मैच में अच्छी वापसी की। पहली पारी में 356 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम अब भी न्यूजीलैंड से 125 रन से पीछे है और उसके सात विकेट शेष है। दिन के समापन पर भारत सरफराज 70 रन पर क्रीज पर मौजूद थे जबकि कोहली इसी स्कोर पर दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए।
विराट कोहली के 9000 रन पूरे
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 70 गेंद में अपना अर्धशतक भी पूरा किया है। इसके अलावा विराट ने सरफराज खान के साथ मिलकर 100 रनों की पार्टनरशिप भी की।