मुंबई । वैश्विक स्तर के मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर कैपटल गुड्स, एनर्जी, टेलीकॉम और इंडस्ट्रीयल जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर आज लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी का रूख बना रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 157.45 अंक बढ़कर 58807.13 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 47.10 अंक उठकर 17516.85 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर दिखा जिससे मिडकैप 0.38 प्रतिशत बढ़कर 25608.33 अंक पर और स्मॉलकैप 0.80 प्रतिशत चढ़कर 29014.46 अंक पर रहा।
बीएसई में बढ़त में रहने वाले प्रमुख समूहों में कैपिटल गुड्स 1.98 प्रतिशत, एनर्जी 1.38 प्रतिशत, टेलीकॉम 1.14 प्रतिशत और इंडस्ट्रीयल्स 1.08 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है। गिरावट में रहने वालों में बैंकिंग 0.53 प्रतिशत और वित्त 0.39 प्रतिशत प्रमुख है।
बीएसई में कुल 3398 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2111 बढ़त में और 1165 गिरावट में रहे जबकि 122 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर मिश्रित रूख दिखा जहां हांगकांग का हैंगसेंग 1.08 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.98 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.06 प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स 0.22 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.47 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 180 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ 58831.41 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 58340.85 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 58889.96 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 58649.68 अंक की तुलना में 157.45 अंक अर्थात 0.27 प्रतिशत की बढ़त लेकर 58807.13 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 55 अंकों की बढ़त के साथ 17524.40 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 17379.60 अंक के निचले और 17543.25 अंक के उच्चतम स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले सत्र के 17469.25 अंक की तुलना में 0.27 प्रतिशत अर्थात 47.10 अंक बढ़कर 17516.85 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 26 बढ़त और 24 गिरावट में रही।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में आईटीसी 4.60 प्रतिशत, एल टी 3.06 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.23 प्रतिशत, रिलायंस 1.59 प्रतिशत, महिंद्रा 1.24 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.03 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज 0.65 प्रतिशत, इंफोसिस 0.56 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.29 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.29 प्रतिशत, आईसीआईसीअई बैंक 0.2 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.21 प्रतिशत, सन फार्मा 0.19 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.09 प्रतिशत और इंड्सइंड बैंक 0.08 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में एचडीएफसी बैंक 1.67 प्रतिशत, टाइटन 1.32 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.99 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.94 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.83 प्रतिशत, टीसीस 0.63 प्रतिशत, स्टेट बैंक 0.58 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.53 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.42 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.37 प्रतिशत, एचसीएलटेक 0.35 प्रतिशत, मारूति 0.24 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.21 प्रतिशत, एयरटेल 0.17 प्रतिशत और हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.04 प्रतिशत शामिल है।
#America #Assam #BhupshBaghel #Bilashpur #Chhattisgarh #Chhattisgarhpolice #CMBhupeshBaghel #Coin #community #coronainfected #covid #covid19 #COVID19VACCINE #diesel #Health #Healthcarefacilities #HealthMinistry #Help #Humanity #india #Jagdalpur #Lockdown #Narendra Modi #patients #petrol #Police #PrimeMinister #Raigarh #Vaccination Covidrecovery for the remained bullish stock market third consecutive day. today the