.आज का मेष राशिफल – ग्रहों की स्थिति को देखते हुए मेष राशि के लोगों की कार्यस्थल की छोटी मोटी बाधाएं दूर होगी. व्यापारी वर्ग समय का सदुपयोग करते हुए आधे अधूरे काम को निपटाते हुए नजर आएंगे. युवा वर्ग संगत को लेकर सतर्क रहें, अच्छे ज्ञानी और सकारात्मक लोगों की संगत में रहने से आप में उत्साह बढ़ेगा. बड़े बुजुर्ग लोगों का सम्मान करें उनके संपर्क में रहे क्योंकि उम्रदराज लोगों की सलाह फायदेमंद साबित होगी. सेहत में गैस विकार की समस्या बढ़ सकती है, वादी भोजन के सेवन से बचते हुए अन्य उपाय भी अपनाएं.
आज का वृष राशिफल – आज निम्न वर्ग के कर्मचारी आपके पास सहयोग की उम्मीद से आ सकते हैं. व्यापारी वर्ग उन योजनाओं पर काम करें, जो आगे चलकर निश्चित रूप से मुनाफा देगी. जिन लोगों के भी विवाह में विलंब हो रहा है, वह आज प्रदोष के दिन, शिव जी का पूजन जरुर करें. महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है, उनका खास ध्यान रखें. हल्के-फुल्के जुकाम के साथ बुखार और गले में दर्द की शिकायत होने की आशंका लग रही है.’
आज का मिथुन राशिफल – मिथुन राशि के लोगों को सहकर्मी से सतर्क रहना है, क्योंकि वह आपसे आगे निकलने का पूरा प्रयास करेंगे. व्यापार में बाहरी लोगों की इन्वॉल्वमेंट कम रखें, क्योंकि वह अंदर के राज जानने की कोशिश कर सकते हैं. अपने काम के आगे युवा वर्ग पारिवारिक जिम्मेदारियों को इग्नोर कर सकते हैं. शक को स्थान देने के कारण दांपत्य जीवन का तालमेल कुछ बिगड़ सकता है. वजन को लेकर काफी चिंतित हो सकते हैं, जरूरी एक्सरसाइज करना शुरू करें.
आज का कर्क राशिफल – ग्रहों की चाल इस राशि के लोगों के फेवर में है, आज काम और आराम के बीच बराबर संतुलन देखने को मिलेगा. व्यापारी वर्ग की बात करें तो नए काम की शुरुआत के लिए समय सही नहीं है. युवाओं की खेलकूद में रुचि है, तो वह इसके माध्यम से फिट रहने का प्रयास करें. जीवनसाथी के साथ दिनचर्या की जरूरी बातें साझा करें, इससे तनाव कम होगा. नेत्र दृष्टि कमजोर हो सकती है, यदि लगातार लैपटॉप पर काम करते हैं तो जल्दी ही किसी अच्छे नेत्र विशेषज्ञ से संपर्क करें.
आज का सिंह राशिफल – सैलरी इंक्रीमेंट होने की संभावना है, इसलिए वर्तमान समय में अपना काम बहुत अच्छा रखें. व्यापारी वर्ग के काम की शुरुआत सुबह से ही चालू हो जाएगी, आज व्यस्तता अधिक रहने वाली है. युवा वर्ग लचीला बनते हुए समय का सदुपयोग करें, आज के दिन आलस्य दिखाने से खासतौर पर बचना है. जीवनसाथी का रुखा व्यवहार कहीं न कहीं आपको मानसिक रूप से चोट पहुंचाने वाला हो सकता है. चिंता के कारण सिर दर्द हो सकता है, जिन लोगों को माइग्रेन की समस्या है वह ज्यादा परेशान हो सकते हैं.
आज का कन्या राशिफल – बॉस के साथ आपके जो भी अच्छे कनेक्शन थे, उसमें कुछ कड़वाहट आ सकती है. व्यापारी यदि किसी तरह की कानूनी कार्यवाही के लिए विचार बना रहे हैं, तो आज का दिन उपयुक्त है. युवा वर्ग अपनी बोली और व्यवहार से लोगों को प्रभावित करने में सफल होंगे. अपनों को समय देना जरूरी है, उनसे बात करें और मन को जानने की कोशिश करें. सेहत की दृष्टि से सीने और पेट में जलन की शिकायत हो सकती है, क्षारीय तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें.
आज का तुला राशिफल – इस राशि के लोगों को ग्रुप में काम करने को बोला जा सकता है, इस बात से आप कहीं न कहीं असंतुष्ट हो सकते हैं. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज का दिन व्यापारी वर्ग के लिए सामान्य रहने वाला है. युवा वर्ग के मन में पार्टनर और दोस्तों के लिए जो भी कड़वी बातें हैं, वह दूर होती दिखाई दे रही है. जीवनसाथी आपके काम में सहयोग करने की इच्छा जाहिर कर सकती हैं, जिस पर आपको भी सहमति दे देनी चाहिए. भारी वजन उठाने से बचना है क्योंकि चोट या मोच आ सकती है.
आज का वृश्चिक राशिफल – टीम मेंबर के साथ कम्युनिकेट न करने से काम के असंतोषजनक परिणाम प्राप्त होने की आशंका है, इसलिए उन्हें उनके काम और जिम्मेदारी याद दिलाते रहें. ग्रहों के प्रभाव से व्यापारी वर्ग के कुछ काम बनेंगे तो कुछ काम के लिए उन्हें एक से दो दिन का इंतजार भी करना पड़ सकता है. युवा वर्ग फिटनेस को लेकर एक्टिव दिखेंगे और एक्सरसाइज से जुड़े सामान खरीद सकते हैं. लोगों पर अपने फैसले थोपने जैसा काम कर सकते हैं, जो भी निर्णय ले उसमे लोगों की राय को भी अहमियत दे. सेहत में पेट और पाचन तंत्र से जुड़ी दिक्कतें सामने आ सकती हैं.
आज का धनु राशिफल – भविष्य की जगह वर्तमान की योजनाओं पर काम करना ही इस राशि के लोगों के लिए फायदेमंद होगा. सलाह के बिना लिए गए फैसले व्यापारी वर्ग को गलत परिणाम दे सकते हैं, इसलिए अनुभवी लोगों संग चर्चा जरूर करें. युवा वर्ग के लिए आज के दिन दिल की सुनना ही फायदेमंद होगा. बड़ी समस्याओं को सुलझाने की दिशा में सबकी सहमति से कोई कदम उठा सकते हैं. जिन लोगों को भी डायबिटीज की समस्या है, उनकी सेहत कुछ नरम रह सकती हैं
.आज का मकर राशिफल – करियर में परिवर्तन का दिन है, पद , नौकरी या नए दायित्व जैसी बातों की होने की संभावना है. व्यापारी वर्ग को नए कार्य को करने या साझेदारी का ऑफर मिल सकता है. युवा वर्ग कंपटीशन में जीत के लिए प्रयास करें, सफलता मिलेगी. घरेलू कामों को लेकर व्यस्तता रहेगी, तो वहीं दूसरी ओर घर के बड़े बुजुर्गों का स्वास्थ्य खराब होने की भी आशंका है. सेहत में प्रोटीन, कैल्शियम और जरूरी न्यूट्रिशन से पूर्ण डाइट ले, तभी आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होगा.
आज का कुंभ राशिफल – इस राशि के लोगों की करियर से जुड़ी अपेक्षाएं बढ़ेगी, जिसे पूरा करने के लिए आप प्रयास भी करते हुए नजर आएंगे. बिजनेस पार्टनर से अलग होने जैसा फैसला ले सकते हैं, अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले दो बार विचार जरूर कर लें. प्रगति की गति धीमी होने से युवा वर्ग में चिड़चिड़ापन और झुलझुलाहट आ सकती है. सामाजिक बातों में फंसकर आप परिवार की खुशियों को नजर अंदाज करने की भूल कर सकते हैं. सेहत में तनाव बढ़ेगा, जो आपको शारीरिक और मानसिक रूप से प्रभावित भी करेगा.
आज का मीन राशिफल – तकनीकी क्षेत्र से जुड़े मीन राशि के लोगों के लिए दिन शुभ है, कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. भाई या पिता यदि व्यापार से जुड़े है, तो उनके माध्यम से अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. कपल्स गुस्से में कोई निर्णय लेने की गलती न करें, दिमाग के ठंडा होने का इंतजार करेंगे तो गुस्सा भी छूमंतर हो जाएगा. जो लोग घर से दूर रहते हैं, वह सबसे मेल मुलाकात के लिए घर आने की प्लानिंग कर सकते हैं. सेहत की दृष्टि से ठीक से आराम न करने की वजह से सेहत बिगड़ सकती है.