भिलाई। दुर्ग से राजनांदगांव और राजनांदगांव से दुर्ग जाने आने वालों के लिए खुशखबरी है। नेशनल हाईवे पर बने अंजोरा टोल प्लाजा में अब CG 07 पासिंग गाड़ियों (नॉन कमर्शियल) को टोल फ्री कर दिया गया है। लंबे समय की मांग अब पूरी हो गई है। कांग्रेस ने इसी मुद्दे पर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद लगातार बैठकों का दौर जारी था। आखिरकार टोल प्लाजा मैनेजमेंट दुर्ग शिवनाथ एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि, CG-07 कार को आरक्षित लेन 01 और 08 से निःशुल्क आवागमन हेतु गुजरना होगा। CG 07 पासिंग गाड़ी जो नॉन कमर्शियल है उन्हें निर्धारित लेन से फ्री में आवागमन करने की अनुमति होगी। इसके अलावा किसी लेन में जाने से टोल टैक्स फास्टटैग से काट जाएगा। टोल प्लाजा में सूचना भी चस्पा कर दिया गया।