सरगुजा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे fit-cop fit-city कार्यक्रम के तहत दिनांक 25.09.2022 दिन रविवार को प्रातः 05:30 बजे 5 कि. मी. -Fitness – RUN का आयोजन गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में किया जाना है।
Fitness – RUN में सफल विजेताओ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायगा,
सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से निवेदन करती है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भाग लेवें और कार्यक्रम को सफल बनावे।