मैक्सिको : मेक्सिको में एक टूरिस्ट बस नाले में गिरने से इसमें सवार 18 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा मेक्सिको के पश्चिमी राज्य नयारित में हुआ। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, टूरिस्ट बस गुआदलाजरा से जालिस्को जा रही थी। तभी ये हादसा हुआ। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल लोगों में से कई लोगों की हालत गंभीर है।
जिस नैयरिट राज्य में ये भीषण सड़क हादसा हुआ, वहां के अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि ये टूरिस्ट बस शनिवार की रात को राज्य की राजधानी टेपिक और प्यूर्टो वालार्टा के पर्यटन स्थल को जोड़ने वाले राजमार्ग पर करीब 15 मीटर (49.21 फीट) गहरी खाई में गिर गई.
अभियोजक के ऑफिस ने ट्विटर पर शेयर किए गए एक बयान में कहा कि ‘पहले क्षण से ही हमने पीड़ितों के बचाव पर तत्काल ध्यान देने के लिए विभिन्न संघीय और राज्य अधिकारियों के साथ समन्वित तरीके से काम किया है.’ अधिकारियों ने बताया कि इस भीषण रोड एक्सीडेंट में 11 महिलाओं और सात पुरुषों की मौत हो गई. कम से कम 11 नाबालिगों को इलाज के लिए अस्पतालों में भेज दिया गया है.