मकान से शराब बनाने का उपकरण को भी कब्जे में लिया गया
सूरज साहू
मुंगेली, 12 मार्च। आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त छापेमार कार्रवाई में सरगांव ब्लाक के मचहा गांव में ट्रैक्टर समेत 60 लीटर महुआ शराब तथा 40 डिब्बों में 800 किलो महुआ लहान जब्त किया गया ।इसके अलावा मकान से शराब बनाने का उपकरण को भी कब्जे में लिया गया। शराब के परिवाहन में लगे ट्रैक्टर को राजसात किया गया।
आरोपी परशोत्तम जांगड़े 40 वर्ष, पिता शेरदास जांगड़े को आबकारी अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, पुलिस अधीक्षक साधना सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को आबकारी उप निरीक्षक लालजी दीवान ने आबकारी एवं पुलिस के संयुक्त दल के साथ आरोपी के मकान में दबिश देकर परिवहन के लिए ट्रैक्टर में लगी हुई कुल 60 लीटर अवैध महुआ शराब, 40 डिब्बो में कुल 800 किलो महुआ लहान एवं शराब बनाने का उपकरण जब्त किया गया ।
संयुक्त दल आबकारी आरक्षक सुधीर मिश्रा, वीरभद्र जायसवाल ,जयेंद्र नंदागौरी, महिला नगर सैनिक मनीषा टंडन, पुलिस कांस्टेबल लोकेश ,कमलेश, रामा, पंकज , अनिल , सत्या, मणिशंकर शुक्ला, उमेश एवं वाहन चालक देवा कुर्रे शामिल रहे।