टीवी 36 हिंदुस्तान विनोद गुप्ता बलरामपुर छत्तीसगढ़
दतिमा मोड़- वन विभाग सर्कल कसकेला के बिट प्रभारी व वनरक्षक के द्वारा लकडिय़ों से भरे ट्रैक्टर पर कार्रवाई करने का 35 हजार ट्रैक्टर मालिक से रिश्वत मांगने की मामला सामने आई है एवं पेड़ काटने वाले से कुछ पैसे लेकर रफादफा कर देने की बात सामने आ रही है। बतादे कि इसके बाद वन विभाग के अधिकारी ने बिना कार्रवाई के ही उक्त ट्रैक्टर को छोड़ दिया। सूरजपुर जिले के कसकेला अंतर्गत आए दिन भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आती रहती हैं। मामला गुरुवार का है शाम 6 बजे राई स्थित का गौठान के समीप वन विभाग के द्वारा लगाए गए लिप्टिस पेड़ को कटवाकर ट्रैक्टर से जाया जा रहा था, जिसमें लकड़ी से भरे जब्त वाहन को छोडऩे के एवज में 35 हजार रुपए की मांग की और पैसे लेकर गाड़ी को छोड़ दिया गया। वाहन को आनन-फानन में छोड़ दिया गया है।
जानकारी के अनुसार वन विभाग के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर में लकडिय़ों की तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर वन विभाग ने ट्रैक्टर को लिपस्टिक सहित अन्य प्रजाति की लकडिय़ां भरी थी। वाहन को पकड़कर कार्रवाई के लिए वन विभाग लाया गया और कार्रवाई नहीं करने के एवज में 35 हजार रूपए की मांग की। रूपए लेने जाने बाद उक्त वाहन को छोड़ दिया गया।
भाड़े पर दिया था गाड़ी
वाहन भाड़े में दिया था और उससे लकड़ी को राई सलेहा पारा मे छोडऩे कहा था। जिसे वनरक्षक खूब लाल यादव और बीट प्रभारी कौशलेंद्र पांडे के द्वारा वन विभाग के अधिकारी ने पकड़ लिया था, अधिकारियों से बात होने के बाद गाड़ी को छोड़ दिया गया है। इस मामले में वन विभाग की पूरी कार्रवाई संदेह के घेरे में नजर आ रही है। वाहन में बिना अनुमति के लकडिय़ों का परिवहन होने के बाद भी वाहन को छोड़ देने से पूरा मामला संदिग्ध नजऱ आ रहा है।