भिलाई, 5 दिसंबर। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं एवं आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने तथा नियमों के जानकारी के अभाव में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निरंतर यातायात जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल में जाकर छात्र छात्राओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उन छात्र छात्राओं के माध्यम से यह संदेश अपने-अपने परिजनों, रिश्तेदारों एवं मित्रों तक जानकारी प्रदान करने की अपील की जा रही है। इस अवसर पर डीएसपी गुरजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पैदल चलने के नियम, ओवर टेक करते समय की जाने वाली सावधानियां, सडक संकेत बोर्ड, रोड मार्किग, वाहन कहां पार्क करे, कहा ना करें की जानकारी, वाहन चलाते समय हमें क्या नहीं करना चाहिए (निर्बधन),वाहन चलाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज जरूरी है और सबसे महत्वपूर्ण सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले (गुड सेमेरिटन) को कानून द्वारा प्राप्त सुरक्षा तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है।डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम अभी वर्तमान में शासन द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यालय के छात्र छात्राओं को दी जा रही है।
इस वर्ष यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नवंबर माह तक 184 यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर 61431 आमजनों को प्रत्यक्ष रूप से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया है और यह कार्यक्रम आगे निरंतर कोविड शर्ताे के नियमों का पालन करते हुए जारी रहेगा। बद्रीनारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग के निर्देश में एवं कविलाश टंडन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात के मार्ग दर्शन तथा यातायात के नेतृत्व में अभियान चलाकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है।