गरियाबंद । गरियाबंद से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, यहां करंट की चपेट में आकर 2 मासूम बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य बच्चा बुरी तहर झुलस गया। बताया जा रहा हैं कि गरियाबंद थाना क्षेत्र के आश्रित ग्राम केराबहारा में गांव के बच्चें खेत में खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक खेत में पानी के लिए लगाये गये बोर के बिजली तार की चपेट में तीन बच्चें आ गये। इस घटना में करंट की चपेट में आकर जहां 8 साल के दुर्गेश और 6 साल के संस्कार की मौके पर ही मौत हो गयी। वही तीसरे बच्चें को किसी तरह मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बचा लिया। घटना के बाद से गांव में मातम व्याप्त हैं। पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी हैं।