*….**रायपुर:-* छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती कराने और युक्तियुक्तकरण को निरस्त करने समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशिक्षित डीएड व बीएड संघ का आंदोलन जारी है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पहुंचे हजारों शिक्षित बेरोजगार युवा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन धरना प्रदर्शन कर रहे है। इस बीच छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड डीएड एंव बीएड संघ ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री गुहार लगाया है कि जल्द मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए शीघ्रातिशीघ्र उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है।छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने प्रदेश भर के स्कूलों में रिक्त शिक्षकों के हजारों पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की है। संघ का कहना है कि लाखों डीएड और बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी लंबे समय से भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे हैं।पत्र में उल्लेख किया गया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री की पार्टी के घोषणा-पत्र में 57,000 शिक्षकों की भर्ती की बात कही गई थी। इस आश्वासन पर भरोसा करते हुए प्रशिक्षित बेरोज़गारों ने पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया, जिससे सरकार का गठन हुआ।संघ ने तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शिक्षकों की भर्ती की घोषणा का भी पत्र में उल्लेख करते हुए कहा कि विधानसभा के प्रथम सत्र के दौरान तत्कालीन शिक्षा मंत्री माननीय बृजमोहन अग्रवाल नें वर्तमान शिक्षण-सत्र में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी परन्तु आज तक इस भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं किये जाने से प्रदेश भर के लाखों प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड अभ्यर्थीगण ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। अतः आपसे निवेदन है कि छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ की निम्न मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए शीघ्रातिशीघ्र उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड व बीएड संघ की 10 सूत्रीय मांगे –प्रदेश के स्कूलों में रिक्त 33 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द प्रारम्भ हो जिसमे सभी संकाय व विषय के पद सम्मलित हो।