मुंबई : पंजाब, राजस्थान सहित कई कांग्रेस शासित कई राज्यों में नेताओं के बीच आपसी खींचतान जारी है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के सियासी गलियारों से एक चिंताजनक खबर सामने आई है, जिसके बाद से ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या यहां भी सरकार गिराने की कोशिश हो रही है? बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस—शिवसेना और एनसीपी गठबंधन की सरकार है।
दरअसल भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बाबनराव लोनीकर ने दावा करते हुए कहा है कि सत्ताधारी पार्टी शिवसेना के 12 विधायक हमारे संपर्क में हैं और वे जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। नांदेड़ जिले की देगलूर विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को होने जा रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार सुभाष साबने के समर्थन में रैली के दौरान लोनिकर ने यह दावा किया।
वहीं, शिवसेना ने भाजपा नेता के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि बीजेपी राज्य में सत्ता में आने के लिए दिन में सपना देख रही है। वे तब भी सपना देख रहे हैं जब हाल ही में 80 जिला परिषद सीटों के लिए उपचुनाव में उनकी संख्या कम हो गई है।