नोएडा: नाेएडा के सेक्टर 74 स्थित एक सोसायटी में 16वीं मंजिल से 11 साल की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में गिर गई। हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसके नीचे गिरने को लेकर अब छानबीन शुरू की गई है। पुलिस जांच में जुट गई है। बच्ची को काफी मिलनसार स्वाभाव का बताया जा रहा है। सेक्टर 113 थाना प्रभारी ने बताया रवि शर्मा परिवार के साथ अजनारा ग्रैंड सोसायटी में 16 वीं मंजिल पर रहते हैं। उनकी 11 साल की बेटी स्नेहा क्लास 6 में पढ़ाई करती थी। वह शुक्रवार शाम को फ्लैट के बाहर बालकनी में बास्केटबॉल खेल रही थी। इसी दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में 16 मंजिल से नीचे गिर गई। सुरक्षाकर्मियों ने बच्ची को गिरते हुए देख लिया। इसके तुरंत बाद परिजनों को सूचना दी।
परिजन बच्ची को लेकर नजदीक के अस्पताल में पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इसके साथ ही पुलिस बच्ची कैसे गिरी इसके बारे में जांच करने में जुटी हुई है। इस घटना के बाद बच्ची के परिजन काफी सदमे में हैं। पुलिस का कहना है कि बास्केटबॉल खेलने के दौरान भी बच्ची के नीचे गिरने का अंदेशा है। हालांकि, अभी पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन का इस संबंध में आरोप है कि सोसाइटी के फ्लैटों की बालकनी में लगी ग्रिल की ऊंचाई कम होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। मानक के अनुसार ग्रिल होने की स्थिति में बच्ची की जान न जाने की बात कही जा रही है।