कोरबा :- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. नाम वापसी के बाद प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में धुआंधार चुनावी प्रचार कर रहे हैं. शनिवार को ईटीवी भारत ने नगर पालिका निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 31 राजेंद्र प्रसाद नगर में चुनावी चौपाल लगाई.
वार्ड 31 का मुकाबला हुआ
त्रिकोणीय : राजेंद्र प्रसाद नगर और आसपास के वार्ड शहर का सबसे पॉश इलाका है, लेकिन समस्या यहां भी बरकरार है. इस बार बीजेपी ने अपने पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी को मैदान में उतारा है, जो पुराने शहर के निवासी हैं. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने एक एक्स सर्विसमैन रामकुमार राठौर की पत्नी तोरण राठौर को प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी ने भी अपने सबसे पुराने कार्यकर्ताओं में शामिल आनंद सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इस वजह से इस वार्ड का मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
प्रत्याशियों ने बताया अपना विजन : इस खास कार्यक्रम में सभी प्रत्याशियों ने अपना विजन बताया. बीजेपी के प्रत्याशी चावलानी ने कहा कि इस वार्ड में बीजेपी के पूर्व पार्षद ने बड़े बड़े विकास कार्य करवाए हैं. कई मूलभूत समस्याएं अब भी बरकरार हैं, जिसे दूर करने का प्रयास करेंगे.
पिछले कार्यकाल में कांग्रेस का मेयर होने की वजह से निगम के सभी 67 वार्डों में कई जरूरी काम नहीं हुए हैं. कांग्रेसी पार्षद भी समस्या लेकर हमारे पास आते थे : अशोक चावलानी, बीजेपी प्रत्याशी
बीजेपी को कांग्रेस प्रत्याशी का जवाब : बीजेपी प्रत्याशी के आरोपों पर कांग्रेस की प्रत्याशी तोरण ने कहा कि भाजपा पार्षद ने कोई काम नहीं किया है. वह दाव जरूर कर रहे हैं, लेकिन विकास का कोई काम नहीं हुआ. वार्डों की साफ सफाई तक नहीं होती.
बीजेपी हमारे मेयर पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है. यदि मुझे अवसर मिला तो वार्डवासियों से पूछकर उनकी सलाह से ही विकास कार्य करवाएंगे : तोरण राठौर, कांग्रेस प्रत्याशी
आप प्रत्याशी ने कांग्रेस-बीजेपी को लपेटा : इस बीच आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आनंद सिंह ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर जमकर हमला बोला है. आनंद ने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने काम नहीं किया, ना कोई मुद्दा उठाया. हम शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे.
दिलचस्प है इस वार्ड 31 का मुकाबला : वार्ड 31 से भाजपा ने सिटिंग पार्षद का टिकट काटा है और बीजेपी के जिलाध्यक्ष को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने एक्स सर्विसमैन की पत्नी को टिकट दिया है, जिसे न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अपने वाहन पर बुलाकर साथ बैठाया और बात की थी. आम आदमी पार्टी की भी इस वार्ड में अच्छी पैठ है. हालांकि, आप पार्टी में बिखराव का माहौल है, लेकिन उसके सबसे पुराने कार्यकर्ताओं में से एक को चुनावी मौदान में उतारा है. ऐसे में इस वार्ड का चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.