बलरामपुर। चुनावी साल में राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर जनता को अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। चुनावी दौरे के दौरान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव कल यानि 27 अगस्त को बलराम पहुंचे, जहां उन्होंने ऐसी बात कह दी है कि बवाल मच गया है। टीएस सिंहदेव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल राजपुर के मंडी प्रांगण में टीएस सिंहदेव ने मंच से कहा कि महाराज और महारानी के ऊपर टिप्पणी वो बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जान से मारने का जो उन पर आरोप लगा है इस पर वो समझौता कभी नही करेंगे। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने भी विधायकों के खिलाफ अपनी जमकर भड़ास निकाली।
टीएस सिंहदेव ने कहा कि आज तक उन पर काफी आरोप लगे हैं, लेकिन छत्तीगगढ़ में अब तक की यह पहली घटना घटी जब उनके ऊपर जान के खतरे का आरोप लगा। इसमें समझौता नहीं हो सकता।टीएस सिंहदेव का मंच से दिया हुआ ये भाषण चुनाव से ठीक पहले काफी बड़ा माना जा रहा है और जमकर वायरल भी हो रहा है।