शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के परिवार में इस महीने एक नन्हा सदस्य जुड़ गया। कपल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग पोस्ट करके फैंस को यह गुड न्यूज बताई। अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक शोएब और दीपिका ने अपने बेटे का नाम भी फाइनल कर लिया है। इस बारे में भी कपल ने वीडियो के जरिए ही फैंस को जानकारी दी। कपल ने अपने बेटे का नाम रुहान रखा है। अब सवाल उठता है कि रुहान का मतलब क्या होता है? क्योंकि यह साफ है कि शोएब और दीपिका ने अपने नामों को जोड़कर तो बेटे का नाम नहीं रखा है।
वीडियो में दीपिका ने बताया कि बच्चे का नाम रुहान होगा और उनका परिवार इस नए सदस्य को लेकर बहुत एक्साइटेड है। वीडियो में परिवार दीपिका और शोएब के बेटे के लिए एक स्पेशल जेश्चर करते नजर आ रहे हैं। सभी ने रुहान के नाम की स्पेलिंग वाले एक एक अक्षर को पकड़ा हुआ है और फिर साथ में फोटो खिंचवाई। शोएब और दीपिका ने भी यह अनाउंसमेंट घर को अच्छी तरह डेकोरेट करके किया।
सोशल मीडिया रिएक्शन की बात करें तो लोगों को भी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के बेटे का नाम बहुत पसंद आया। एक यूजर ने कमेंट किया- रुहान का मतलब होता है दया, प्यार और उत्साह। एक अन्य यूजर ने लिखा- ओह माय गॉड फाइनली उन्होंने नाम अनाउंस कर दिया। बहुत प्यारा नाम है। एक अन्य यूजर ने लिखा- हमें यह नाम बहुत प्यारा लगा। बता दें कि दीपिका कक्कड़ की सी-सेक्शन डिलीवरी हुई थी और उनका बेटा कुछ हफ्तों तक एनआईसीयू में ही था। कुछ ही दिनों पहले कपल ने अपने घर में इस नन्हें मेहमान का स्वागत किया है।