भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू होने जा रही है। इस बैठक में भाजपा के कई नेता शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित कई नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए है।
उल्लेखनीय है कि, बैठक में मोदी सरकार के तीन वर्षों की कार्ययोजना पर मंथन के साथ ही पार्टी के राष्ट्र व्यापी कार्यक्रमों के अभियान पर समीक्षा होगी। कार्यक्रम के साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों पर भी रणनीति बनेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में होने जा रही बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।