मुंबई। धनतेरस से पहले सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का रुख है। सोना मंगलवार को फिर सस्ता हो गया। देशभर में 7 नवंबर को 999 प्योरिटी वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60,772 रुपये है। इसी तरह 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत भी पिछले सत्र के मुकाबले घटकर 71,286 रुपये प्रति किलो हो गई है। धनतेरस 10 नवंबर को है। ऐसे में खरीदारों के लिए सस्ते में बहुमूल्य धातुओं की खरीद करने का अच्छा मौका है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार को 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत घटकर 60529 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 55667 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसी तरह, 18 कैरेट सोने की कीमत 45579 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी की कीमत 71,286 रुपये प्रति किलो रही।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के रेट को देखें तो मंगलवार को सोना 60,596 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ और इंट्राडे में 60,513 रुपये के निचले लेवल पर पहुंच गया। बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक, इसी तरह, इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1,972.64 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के करीब देखने को मिला। बात चांदी की करें तो यह भी 72,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली। एमसीएक्स पर 71,482 रुपये प्रति किलो के निचले लेवल पर पहुंच गई। इंटरनेशनल मार्केट में 22.89 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के करीब कारोबार करती देखी गई।
बीते हफ्ते को छोड़ दें तो जब से इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है, सोने की कीमत में लगातार तेजी का रुख देखने को मिला। हाल में फेड रिजर्व की तरफ से ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किए जाने का अब असर दिख रहा है। इसका असर सोने-चांदी की कीमत पर भी होने की उम्मीद है।