गरियाबंद में पहली बार गांजे की तस्करी करते हैं दो युवतियां भी गिरफ्तार हुई है मामला बड़ा रोचक है आरोपियों ने पुलिस से बचने हर तरह के जतन किए थे किंतु गरियाबंद पुलिस की सतर्कता के आगे उनकी एक न चली और चार गांजा तस्कर गिरफ्तार हुए मामले में खास बात यह है कि अपनी गाड़ी पर शादी का स्टीकर चिपका रखा था इतना ही नहीं गाड़ी से एक नंबर प्लेट भी गायब थी और तो और वाहन में बैठी युवती ने फोर्स के जवानों जैसा कपड़ा भी भ्रम पैदा करने के लिए पहन रखा था किंतु गरियाबंद पुलिस ने होशियारी दिखाते हुए कलेक्ट्रेट के आगे वाहन को रोका और एक बैग में छिपाकर रखे 30 किलो गांजे को बरामद किया पकड़े गए आरोपियों में से एक मध्यप्रदेश और तीन उड़ीसा के रहने वाले हैं जो गांजे को उड़ीसा से रायपुर ले जा रहे थे। बता दें कि इससे पहले जिले में कभी भी गांजे की तस्करी के मामले में महिलाओं की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.
थाना प्रभारी सिटी कोतवाली सत्येन्द्र सिंह श्याम एवं स्पेशल टीम द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध वाहनो की चेकिंग के दौरान बुलेरा वाहन क्रमांक OR -08- E -2262 में मैं सवार दो युवती एवं दो युवक सवार थे जिन से रोककर पूछताछ करने पर उड़िसा से रायपुर जाने बताया जहां संदेह के आधार पर वाहन की तलाशी लेने पर आरोपी सहदेव गिरी उम्र 23 साल घाटीगांव ग्वालियर सुभाष चन्द्र नायक उम्र 46 वर्ष जुनागढ़ जिला कालाहाण्डी आर बी सोनी उम्र 26 साल राजाखड़ियार जिला नुवापाड़ा भवानी पटना रूबी सोनी उर्फ मन्नु शर्मा पिता उम्र 22 साल भवानी पटना कालाहाण्डी से कुल 30 किलोग्राम गांजा को उड़िसा से खरीदकर लाना बताये जिसका कीमत 3 लाख एवं बुलेरा वाहन कीमती 10 लाख,व चार मोबाईल कुल जुमला 22 हजार कुल जुमला कीमती 13,22000/रूपये को पकड़े गये कार्यवाही पश्चात उक्त आरोपियो को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, स.उ.नि.टीकाराम ध्रुव, प्रआर कुबेेर बंजारे, आर. मुरारी यादव, स्पेशल टीम, प्रआर. अंगद राव, चुड़ामणी देवता, आर. यादराम, जयप्रकाश, रवि सिन्हा, सुशील पाठक, हरीश साहू, की प्रमुख भूमिका रही।