कोण्डागांव, 14 दिसंबर। नशे के खिलाफ कोण्डागांव पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही के दौरान घर मे गांजे की पुड़िया बिक्री करते हुए लगभग पौने दो किलो गांजा के साथ एक महिला को कोतवाली पुलिस में गिरफ्तार किया है।
मामलें में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनु अधिकारी निमितेष सिंह परिहार के पर्वेक्षण में नशे के खिलाफ कार्यवाही के दौरान सोमवार 13 दिसम्बर को मुखबीर सूचना के आधार पर प्रमिला उर्फ महाराजीन तिवारी पति भुवनेश्वर तिवारी जाति ब्राम्हण उम्र 40 वर्ष साकिन कुम्हारपारा कोण्डागांव को अपने बाड़ी के पैरावट में एक थैले के अन्दर कुल 35 नग 50-50 ग्राम के गांजे की पुड़िया वजन कुल 01 किलो 750 ग्राम के साथ आरोपिया को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना धुरंधर कोतवाली प्रभारी, उनि नमिता टेकाम, सउनि लोकेश्वर नाग, दिनेश पटेल, प्रआर देवार्चन सिदार, नरेन्द्र देहरी, आरकक्ष राजेश नाम, तोमेश ठाकुर का विशेष योगदान रहा है।