जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र में दो अज्ञात बदमाशों ने ज्वेलरी शाप पर बम फेंका, लेकिन यह बम फटा नहीं, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरे में इस घटना को देखा तो पुलिस को शिकायत दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार बरेला थाना प्रभारी ने बताया कि नेहा ज्वेलर्स के संचालक विशाल सोनी ने शिकायत दी है कि दो अज्ञात तत्व बाइक में सवार होकर रात करीब आठ बजे दुकान पहुंचे। वाहन में पीछे बैठे युवक ने सुअर मार बम फेंका। घटना में उपयोग बम को निष्क्रिय करके थाने में रखा गया है।
पुलिस मामले में अज्ञात तत्वों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच करने में जुटी हुई है। घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में नाराजगी बनी हुई है। आरोपित युवक बाइक से घटना को अंजाम देकर जबलपुर की तरफ भाग निकले।