नई दिल्ली:– देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ भाग ले रहे राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों व सम्बन्ध डिग्री कॉलेजों में संचालित होने वाले स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम में इस वर्ष दाखिल के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा – यूजी 2024 के नतीजों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने बुधवार को कहा कि संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक के परिणाम घोषित करने की तारीख का एलान जल्द किया जाएगा।
स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए महत्वपूर्ण परीक्षा सीयूईटी-यूजी के परिणाम 30 जून तक घोषित किए जाने थे। हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। सीयूईटी परिणामों की घोषणा में देरी से विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक कैलेंडर पर भी असर पड़ने की संभावना है।
यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि एनटीए सीयूईटी परिणामों पर काम कर रही है और जल्द ही तारीख की घोषणा की जाएगी। इस वर्ष 261 केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए 13.40 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था।
बता दें कि NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – यूजी 2024 का आयोजन मई माह के दौरान विभिन्न घोषित तारीखों पर किया था। इस परीक्षा के बाद एजेंसी द्वारा प्रोविजिनल आंसर-की जारी किए जाने थे, जिन पर छात्र-छात्राओं से उनकी आपत्तियों को आमंत्रित किया जाना है। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद ही नतीजों की घोषणा की जाएगी।