ग्वालियर, 31 दिसंबर। मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने आए दो लुटेरों को मुरार थाना पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही हनुमान मंदिर के पास से दबोचा है। पकड़े गए लुटेरों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनसे लूटे गए 51 मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत छह लाख दस हजार रुपए बताई गई है। पुलिस अब पकड़े गए लुटेरों से पूछताछ कर शहर में हुई वारदातों का पता लगाने में जुट गई है।
एएसपी राजेश इंडोतिया ने बताया कि बीते रोज मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार एएसआई रणवीर सिंह, राजू मोषिया, ज्ञान सिंह के साथ इलाके का भ्रमण कर रहे थे कि तभी एक युवक पुलिस को देखते ही वापस जाने लगा। उसे वापस मुड़कर जाते देखकर आरक्षक राजू मोघिया ने उसे आवाज लगाई यो वह भागने लगा। उसे भागते देख पुलिस गलियों में घुस गया। जिस पर थाने से आरक्षक अचानक नीरज यादव पंकज तोमर योगेन्द्र योगेन्द्र गुर्जर, दिनेश सुनील गोयल शिवसिंह राठौर मनीष रोककरण और तीन तरफ से घेराबंदी कर दी जब उसकी तलाशी ली तो मोबाइल बरामद हुए।
पूछाताछ में पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम अरविन्द परिहार बताया। वह कुम्हरपुरा का रहने वाला है। उसने बताया कि उसके पास जो मोबाइल है वह दोस्त का है। जब सख्ती से पूछताछ की तो मोबाइल लूटने व चोरी करने कीवारदात करना कबू किया। इसके बाद पुलिस ने चीनोर में आरोपित के दूसरे साथी के घर दबिश दी और दबोच लिया। उसके कब्जे से भी पांच मोबाइल बरामद किए हैं।